सात वर्षीय शफ़क़ ने रखा पहला रोजा
- Kumar Nandan Pathak
- 4 अप्रैल 2022
- 1 मिनट पठन

के पी पी एन मुनीर अहमद अंसारी
बाजिदपुर अयोध्या रमज़ानुल मुबारक का रोज़ा रखने में बड़ों के साथ साथ बच्चों में भी उत्साह देखा जा रहा है। रूदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सीवन बाजिदपुर गांव निवासी एजाजुल हक़ की सात वर्षीय पुत्री शफ़क़ में इतनी छोटी उम्र में रोज़ा रखने का उत्साह देखा जा रहा है।
इस चिलचिलाती धूप व तेज गर्मी के बाद भी बच्चे अपनो से बड़ों से रोज़ा रखने में पीछे नहीं रह रहे हैं। सात वर्षीय बच्ची शफ़क़ ने पहला रोजा रखा।रोजा रखने के साथ ही उसने वालिदा के साथ इबादत भी की। बच्ची शफ़क़ गांव के ही मदरसा दारुल उलूम गौसिया क़ुतुबिया में हाफिज मोहम्मद ताहिर से दीनी पढ़ाई कर रही है बच्ची शफ़क़ कुरआन शरीफ का 22 पारा पढ़ रही है जो कक्षा चार में पढ़ रही है और अपनी कक्षा में भी अव्वल रही है।रोज़ेदार बच्ची ने अपनी माता के साथ दोपहर में ज़ोहर की नमाज अदा की और कुरआन शरीफ की तिलावत की। शाम के समय जोर से प्यास व भूख की शिद्दत दिखी तो कमजोरी का अहसास भी किया लेकिन असर की नमाज अदा करने के बाद शाम को शफ़क़ ने इफ्तार किया बच्ची के रोज़ा रखने पूरे परिवार में काफी खुशी है और गांव के लोगों ने बच्ची के इतनी कम उम्र में रोज़ा रखने बच्ची व उसके परिजनों व हाफिज मोहम्मद ताहिर को मुबारकबाद दी है।परिजनों ने बताया कि बच्ची शफ़क़ ने सोमवार को भी दूसरा रोज़ा रखा हुआ है।
टिप्पणियां