top of page

सीजर से गूंजी अस्पताल मेंपहली किलकारी


ree

बहजोई सीएचसी पर सीजर से हुई पहली डिलीवरी


- अस्पताल कैम्पस ब परिजनों में छाया खुशी का माहौल, बांटी मिठाई


केपीपीएन संवाददाता बहजोई (सम्भल)। आखिरकार बहजोई सीएचसी पर सीजर के जरिए डिलीवरी शुरू हो गई। पहला सीजर होने पर बेटी ने जन्म लिया तो अस्पताल में खुशियां छा गई। सीएमओ की अगुवाई में मिठाई बांटी गई।


जिला अस्पताल और बहजोई सीएचसी पर सीजर के जरिए डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है। फिलहाल अभी तक बहजोई सीएचसी पर सीजर से डिलीवरी नहीं हो पा रही थी। बुधवार को बिसारू गांव निवासी वेद प्रकाश की पत्नी विमलेश को सीएचसी पर भर्ती कराया गया। चिकित्सकों की टीम ने सीजर की सलाह दी। इसके बाद डॉ. शेखर वार्ष्णेय ने विमलेश का ऑपरेशन किया तो बेटी ने जन्म लिया।


सीएचसी पर ऑपरेशन से पहले बच्चे का जन्म होने पर स्वास्थ्य विभाग ने खुशी मनाई। महिला और उसके परिजनों को बधाइयां देने के साथ ही मिठाइयां बांटी। सीएमओ डॉ. पंकज विश्नोई ने उपहार स्वरूप धनराशि भी दी। यहां डॉ. मनमोहन शर्मा, डॉ. सचिन वर्मा, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. मनोज, डीपीएम संजीव राठौर ,महेश गौतम, अरशद रसूल, प्रवीन कुमार, लवली सक्सेना, एकांशु वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियां


bottom of page