top of page

सूरौठ कस्बे से विगत 3 पूर्व लापता हुए कपड़े व्यवसायी को आज गुरुवार को कानपुर से किया दस्याव


ree

सूरौठ तहसील निवासी कपड़े व्यवसायी का विगत 3 दिन पहले लापता होने से कस्बे में मायूसी छाई हुई थी गुरुवार सुबह लापता व्यवसायी अखिलेश गोयल का कानपुर हॉस्पिटल में होने की सूचना जैसे ही कस्बे में मिली तो लोगों में खुशी की लहर छा गई अखिलेश गोयल का छोटे भाई पश्चिम बंगाल में कमिश्नर पद पर विनीत गोयल कार्यरत है जिसमें अथक प्रयास करके अपने भाई का पता लगवाया जैसे ही लोगों को अखिलेश गोयल पता चला तो जिस पर अरविंद मुलायम व किराना संघ अध्यक्ष सतीश नागरिया अग्रवाल समाज युवा पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश गोयल अखिल भारतीय अग्रवाल युवा महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष देवानन्द गुप्ता विनोद गोयल सुदेश गोयल गोपाल गोयल अग्रवाल समाज के युवा तहसील अध्यक्ष सतीश जिंदल केदार मीणा अमर सिंह मीणा सूरौठ ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामअवतार शर्मा , विश्राम मीणा पुरुषोत्तम बंशीवाल , अवधेश शर्मा , मोहन मीणा ,सतीश नागरिया रजनीश मीणा , राहुल गोयल भोले शंकर शर्मा , देवानंद गुप्ता हदेश मोहन शर्मा ओमप्रकाश शुक्ला घनश्याम मंगल सत्यप्रकाश सिघंल घनश्याम गोयल नादान मीना प्रमोद तिवारी अंकित शर्मा अरविंद मुलायम बत्तू मेंबर नरेंद्र बाबा अशोक नागरिया पंकज गोयल बृजेश भारद्वाज केदार मीणा रोशन खान श्रीमोहन मीणा रोशन खान विजय गोयल रामवतार मित्तल सहित उपस्थित सभी लोगों ने खुशी में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया परिजन इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहे हैं लोगों का मानना है कि ट्रेन में जहरखुरानी की घटना की वजह से कानपुर मे पहुचा है हिण्डौन पुलिस द्वारा अखिलेश गोयल को कानपुर से वापस हिण्डौन लाया जाएगा उसके बाद सूरौठ घर पर लाया जाएगा

टिप्पणियां


bottom of page