हाईकोर्ट के आदेश को दरकिनार करते हुए राजस्व वसूली खाते से काटा नाम
- Kumar Nandan Pathak
- 9 जन॰ 2021
- 1 मिनट पठन

केपीपीएन संवाददाता
सीतापुर मृत्युंजय बाबू प्रबंधक गोपाल जी मंदिर स्थित बभनवा तहसील बिसवां के उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को प्रार्थना पत्र देकर जिलाधिकारी को आईजीआरएस के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है
उच्च न्यायालय के आदेश 30-9-19 का पालन कराते हुए लगान जमा करने की मांग की है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर की भूमि संबंधी विवाद माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ में विचाराधीन है जिसकी रिवीजन संख्या 27 229 में पारित आदेश 30-9-19 में राजस्व प्रविष्टियों को पूर्ववत रखने हेतु प्रभावी आदेश की रजिस्टर्ड नोटिस राजस्व विभाग को देने के उपरांत विभागीय कर्मचारियों ने विपक्षियों से सांठगांठ कर के लगान खाते से प्रार्थी का नाम काटकर सरकारी राजस्व की आय में नुकसान पहुचाया है जबकि पीड़ित के पिछले वर्ष सहित कई लगान रसीद साच्य मौजूद है वसूली में कमी करते हुए और प्रबंधक के दायित्वों का हनन करते हुए राजस्व कर्मचारियों की मिलीभगत का जीता जागता उदाहरण सामने आया है वही छेत्रीय लेखपाल से कई बार बात करने पर समस्या का हल न निकलने पर प्रार्थी प्रबंधक मृत्युंजय बाबू दर-दर भटकने को मजबूर है








टिप्पणियां