होटल राणा टीम की तरफ़ से ज़रूरतमंदों को लगातार कराया जा रहा भोजन
- Kumar Nandan Pathak
- 22 मई 2021
- 1 मिनट पठन
केपीपीएन संवाददाता
शोएब गाज़ी

होटल राणा जो कि लालबाग लखनऊ में स्थित है उनकी पूरी टीम की ओर से जिसमें हिमांशु, प्रतीक, गोविंदा,उदित नारायन, अनुराग व अन्य साथी गण पिछले लॉकडाउन व इस कोरोना काल में लगातार जरूरतमंदों को भोजन कराने का कार्य करते आ रहे हैं जो इस बार भी लॉकडाउन में जी जान से लगे हुवे हैं साथ ही लोगों को हिदायत दे रहे हैं की अपने अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें बाकि हमारी टीम इसी तरह लॉकडाउन भर ज़रूरत मंदों को भोजन उपलब्ध कराती रहेगी और साथ ही लोगों से यह निवेदन भी कर रहे हैं कि आप लोग जितना हो सके इस आपातकालीन समय में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आएं कोरोना को हराना है देश को जिताना है










टिप्पणियां