top of page

हापुड़ में आवारा गोवंशों का तांडव महिला महिला को किया गंभीर रूप से घायल

हापुड़

संवाददाता अतुल त्यागी


मामला जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव दरियापुर का है जहां रास्ते में आ रही महिला पर आवारा गोवंश ने जानलेवा हमला कर दिया, हमला इतना घातक था महिला के पेट में आवारा गोवंश ने सींग बाढ़ कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।


महिला पर हमला होते देख आसपास के लोगों ने गोवंश को किसी तरह भगाया और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया वहीं स्थानीय डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर होती देख मेरठ के लिए रेफर किया है आवारा गोवंश को का यह पहला हमला नहीं है अब से पहले भी कई मामले ऐसे सामने आए हैं जो गोवंश बिना वजह लोगों पर अपना गुस्सा उतार चुके हैं फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page