top of page

हापुड़ में किसान के दो खेतों की फसल को अराजक तत्वों ने खेत में स्प्रे कराकर करा दी नष्ट


संवाददाता अतुल त्यागी



ree

हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसे सुनकर आप भी सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे एक तरफ जहां अन्नदाता कड़कती ठंड में अपने गेहूं की फसल को उगाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है, लेकिन अराजक तत्वों द्वारा किसान शिवराम पुत्र रामशरण निवासी गांव छपकोली के दो खेतों की फसल को नष्ट कराने की स्प्रे करा दी गई।


अराजक तत्वों द्वारा किसान की हुई इस क्षति से किसान और उसका परिवार बेहद दुखी और परेशान दिखाई दे रहा है जिसको लेकर किसान ने थाना बाबूगढ़ में पहुंचकर अराजक तत्वों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर अपनी और अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है अब देखना यह है कौन है वह लोग जिन्होंने उजाड़ दी किसान की फसल और पहुंचाना चाहते हैं किसान को क्षति पुलिस कब तक करती है गिरफ्तार।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page