top of page

हापुड़ सहित दिल्ली एनसीआर में हुई झमाझम हल्की बारिश से फसल हुई गदा गद

संवाददाता अतुल त्यागी


हापुड़ सहित दिल्ली एनसीआर में हुई झमाझम हल्की बारिश से फसल हुई गदा गद।

किसानों ने बताया हल्की बारिश हुई है इसमें मटर गेहूं और सरसों आलू चारों ही फसलों को अभी कोई नुकसान नहीं है हल्की बारिश से फसलों में इजाफा हुआ है।


किसानों का कहना है अगर बारिश और ज्यादा हो जाती है या खेतों में पानी भर जाता है तो आलू की फसल को खराब होने का खतरा बढ़ जाता है।मटर की खेती में भी बारिश से काफी नुकसान होने की आशंका रहती है।


गेंहू अगर बड़े होते हैं तो गिरकर नुकसान की आशंका होती है सरसों पर जब फली आती है तब भी बारिश ओर हवा से गिरकर नुकसान का खतरा बना रहता है अभी फिलहाल चारों ही फसलों को कोई भी नुकसान नहीं है।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page