top of page

हत्या या हादसा, संदिग्ध अवस्था में फसी टैक्टर चालक के मौत की गुत्थी



ree

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा घटना का खुलासा, सीसीटीवी वीडियो ने दिया घटना को नया मोड़



ree

केपीपीएन संवाददाता।

लखनऊ। इंदिरानगर के जरहरा रसूलपुर गांव निवासी सूरज यादव उम्र करीबन (25 वर्ष) का उसके घर से कुछ दूरी पर संदिग्ध अवस्था में शव मिला। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए ट्रैक्टर मालिक राज जायसवाल और उसके साडू पर हत्या का अभियोग दर्ज कराया है। सूरज के पिता झब्बू ने साजिश रचने, हत्या और धमकाने का अभियोग दर्ज कराया है।


एसीपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह का कहना है कि प्रकरण में जांच चल रही है। अभी तक की जांच में पता चला है कि सूरज आरोपी राज का ट्रैक्टर चलाता था। सर्वप्रथम पुलिस को सूरज के हादसे में मारे जाने की सूचना मिली थी। बाद में मृतक परिवार ने हत्या की लिखित शिकायत दी है।


वहीं कुछ स्थानीय निवासियों ने अपना नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि घटना के दिन ड्राइवर सूरज का छोटा भाई शोभित यादव ही अपने भाई को ट्रैक्टर मालिक राज जयसवाल के घर मोटरसाइकिल से छोड़कर टैक्टर चलाने के लिए छोड़कर जाते हुए देखा गया था और रोजाना की तरह ही सूरज गाड़ी चलाने के लिए निकला था। इस पूरे प्रकरण की सीसीटीवी वीडियो के घटना के 2 दिन बाद सामने आने से प्रकरण में नया मोड़ आ गया है।

सूत्रों की मानें तो मृतक सूरज यादव के साथ हुई इस घटना के समय ट्रैक्टर मालिक राज जयसवाल अपने घर पर ही था उसे घटना के बाद अपने घर से जाते हुए देखा गया। पूरे प्रकरण का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।


वहीं मृतक सूरज के भाई शोभित ने बताया कि मंगलवार शाम राज जायसवाल व उसका साढू घर पहुंचे और सूरज को काम के सिलसिले में बुलाकर ले गए। बुधवार सुबह परिजनों को स्थानीय लोगों से पता चला कि सूरज नेवादा पावर हाउस घायल अवस्था में पड़ा है। परिजन मौके पर पहुंचे तो सूरज का खून से लथपथ वहा मिला। शरीर पर कई जगह जख्मों के निशान थे।

ree

कार्रवाई की मांग कर घंटों हंगामा हुआ।परिजनों ने रुपये के लेनदेन में शराब पिलाने और फिर मारपीट के बाद ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने का आरोप लगाया है। कार्रवाई की माग कर शव सड़क पर रखकर 3-4 घंटों तक परिजनों ने प्रदर्शन किया ।


पुलिस के अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर घटना का पूर्ण रूप से खुलासा हो पाएगा। परिवार में पत्नी प्रियंका, दो भाई शोभित, मोहित और मां मीना हैं

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page