हयातनगर पुलिस ने चोरी के समान के साथ चार युवकों को पकडा
- Kumar Nandan Pathak
- 4 मार्च 2021
- 1 मिनट पठन

केपीपीएन संवाददाता सम्भल - हयातनगर पुलिस ने चार युवकों को चोरी के समान सहित पकडने में कामयाबी हासिल की है। चारों युवकों पर जनपद कई थानों में विभिन्न मुकदमे दर्ज है। हयातनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बहजोई मार्ग पर शमशान घाट के निकट दबिश देकर बाबू पुत्र नवाव निवासी देहली दरबाजा, जफरूददीन पुत्र मौहम्मदीन निवासी ग्राम घुघांवली, हबीब पुत्र अली हुसैन निवासी फतेहउल्ला सराय तथा महफुज पुत्र कल्लन निवासी चौधरी सराय को पकड लिया। उनके पास से पुलिस ने मौके से चोरी के तीन बैटरे, एक मोटर साईकिल, चार सौर ऊर्जा की प्लेट तथा चोरी करने के उपकरण बरामद किये। प्रभारी निरीक्षक हयातनगर सतेन्द्र पाल ने बताया कि चारों अभयुिक्तों पर जनपद के अन्य थानों में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज है।








टिप्पणियां