top of page

हृदयम केयर ने लगाया विशाल स्वास्थ्य शिविर, 79 मरीजों ने लिया सेवाओं का लाभ


रविवार को आदर्श नगर कालोनी में लगा स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने किया मुफ्त परामर्श


लखनऊ। हृदयम क्योर एंड केयर की स्थापना के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को आदर्श नगर कालोनी स्थित सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक परिसर में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चले इस शिविर में कुल 79 मरीजों ने हिस्सा लिया और विभिन्न चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया।

शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. स्मिता कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. नवीन के. शुक्ला, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. रचित जायसवाल, स्त्री एवं प्रसूति तथा बांझपन रोग विशेषज्ञ डॉ. शेली और जनरल फिजिशियन डॉ. क्षितिज सिंह ने मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया।


निःशुल्क सेवाओं में ये जांचें रहीं शामिल

– ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हिमोग्लोबिन, बीएमआई की जांच

– ईसीजी जांच की सुविधा

– विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श जो सामान्यतः ₹500 से ₹700 में उपलब्ध होती है, शिविर में निःशुल्क प्रदान की गई।

इसके अलावा अन्य सभी जांचों पर 30 प्रतिशत तक की छूट दी गई, जिससे लोगों में शिविर के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला।


पूर्व पंजीकरण रहा अनिवार्य


इस शिविर में भाग लेने के लिए ₹100 शुल्क के साथ पूर्व पंजीकरण अनिवार्य किया गया था, जिससे व्यवस्था सुव्यवस्थित बनी रही।

हृदयम क्योर एंड केयर के प्रबंध निदेशक ने बताया कि “हमारा उद्देश्य सिर्फ उपचार नहीं बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाना है। हर साल हम इस तरह के शिविर लगाते हैं ताकि ज़रूरतमंद लोगों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता मिल सके।”

इस मौके पर क्लीनिक स्टाफ सहित स्थानीय नागरिकों की भी भागीदारी रही।

 
 
 

Comments


bottom of page