हैदराबाद पुलिस ने दो को गैंगस्टर एक्ट व सात लोगों को शान्तिब्यस्था के तहत भेजा जेल।
- Kumar Nandan Pathak
- 24 मार्च 2022
- 1 मिनट पठन

केपीपीएन ब्यूरो माशूक अली
गोला गोकर्णनाथ खीरी। पुलिस अधीक्षक जिला लखीमपुर खीरी के द्वारा चलाया जा रहे वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक हैदराबाद प्रभातेश श्रीवास्तव ने दो को गैंगस्टर में वंचित युवको को पकड़ कर न्यायालय के समक्ष भेजा है।
मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक जिला लखीमपुर खीरी संजीव सुमन के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी संदीप यादव के दिशा निर्देशन में हैदराबाद प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में हैदराबाद थाना के उप निरीक्षक राकेश सिंह. उपनिरीक्षक लालचंद व आरक्षी ललित कुमार. नितिन कुमार. अमरेंद्र कुमार. मुकुल सिंह व महिला आरक्षी अंशिका सिंह के साथ में क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो युवक निवासी अरुण कुमार व संदीप कुमार नोखेलाल निवासी कुंमरपुर माफी के ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 85/ 2022 धारा 2/3 मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष भेजा गया। वही क्षेत्र मे शांति व्यवस्था के तहत ललित कुमार.अमित वर्मा.सुमित वर्मा. अभिषेक वर्मा पुत्र अनंतराम निवासी बाबरपुर.व गुड्डू रोजअली निवासी दतेली. मुरारी पुत्र सोबरन. निवासी पिपरा. गुलाब सिंह पुत्र नत्थू लाल को शांति व्यवस्था के तहत न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।








टिप्पणियां