हैदराबाद प्रभारी निरीक्षक ने जनसहयोग से कराया थाना परिसर में मन्दिर का निर्माण
- Kumar Nandan Pathak
- 24 मार्च 2022
- 1 मिनट पठन

केपीपीएन विनती
गोला गोकर्णनाथ खीरी। हैदराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभातेश श्रीवास्तव ने चार्ज लेते ही थाना परिसर में टूटे-फूटे कमरों,बैरिकों का जीर्णोद्धार व थाना के चारों तरफ चारदीवारी निर्माण के साथ भगवान भोलेनाथ के मन्दिर का निर्माण जन सहयोग से करवा रहे हैं।
जिसके चलते हैदराबाद परिसर में भगवान भोलेनाथ का विशाल मंदिर का निर्माण प्रभारी निरीक्षक हैदराबाद प्रभातेश श्रीवास्तव की अगुवाई में किया जा रहा है। वहीं प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मन्दिर का लगभग संपूर्ण काम किया जा चुका है। अगले कुछ समय में भव्य भगवान भोलेनाथ की मूर्ति की स्थापना जन सहयोग के माध्यम से कराई जाएगी। जिसके चलते थाना के आसपास चार दीवारी व थाना के मेन गेट का निर्माण जोर शोर से किया जा रहा है। जिसके पश्चात पूरे थाने परिसर की रंग रोगन का कार्य भी अति शीघ्र किया जाएगा।








टिप्पणियां