top of page

अवैध सागौन के साथ एक ट्रैक्टर ट्राली जप्त


ठेकेदारों पर पुलिस ने की कार्यवाही


24 बटा अवैध सागौन के साथ एक ट्रैक्टर ट्राली जप्त


केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर


मामला जनपद कुशीनगर जटहां बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिशनपुरा भैरोगंज चौराहे के चर्चित ठेकेदार नायक कुशवाहा के द्वारा कीमती सागौन की अवैध लकड़ी की कटाई करते समय जटहां बाजार पुलिस ने 24 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद करते हुए पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है जिसमें एक ट्रैक्टर पर कुल 24 अदर अवैध छोटी-बड़ी सागौन की लकड़ी बरामद की गई है मुकदमा संख्या 30 /22 -4/10 व 3/28 कि एक्ट के तहत नंदलाल चौहान पुत्र बंसी चौहान बबुईया हरपुर मसही कोतवाली का निवासी बताया जा रहा जटहा बाजार थाना अध्यक्ष रामचन्दर राम का कहना है कि लकड़ी बरामद कर ली गई है ट्रैक्टर स्वामी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है

Comments


bottom of page