top of page

इमरान प्रतापगढ़ी कल बाबा बाजार के निकट सभा को करेंगे संबोधित



मुनीर अहमद अंसारी


वाजिदपुर अयोध्या पूर्व मंत्री तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी तथा मशहूर शायर इमरान प्रताप गढ़ी कल(गुरुवार) को बाबा बाजार के निकट झखरा तालाब पर दस बजे कांग्रेस प्रत्याशी दयानन्द शुक्ला के समर्थन में हेलीकाप्टर से आ रहे हैं।दयानन्द शुक्ला ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंच कर उनके विचारों को सुनने तथा सभा को कामयाब बनाने की अपील की है

Comments


bottom of page