बोल्ड भोजपुरी परफोर्मेर रानी चटर्जी की ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में एंट्री
- Kumar Nandan Pathak
- 25 नव॰ 2020
- 2 मिनट पठन

भोजपुरी फिल्म आइकन और बोल्ड परफाॅर्मर रानी चटर्जी ने मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक पहचान बनाई है। रानी जल्दी ही एण्डटीवी के शो ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में नजर आयेंगी। इस शो में अपनी एंट्री से वह सभी को चैंकाने के लिये तैयार हैं। वह इस शो में नन्हे (सुधीर नीमा) की प्रेमिका फूल कुमारी की भूमिका निभायेंगी। रानी परिवार के सभी पुरूषों के लिये आकर्षण का केन्द्र होंगी, जबकि महिलायें उसे उतना पसंद नहीं करेंगी। जब गुड़िया (सारिका बहरोलिया) को पता चलता है कि नन्हें की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उसे कैंसर है और उसके पास जीने के लिये बस कुछ ही दिन बचे हैं, तो वह बहुत दुःखी हो जाती है। नन्हें की जिंदगी के बचे-खुचे दिनों को खुशियों से भरने के लिये, फूल कुमारी घर में कदम रखती है और इसी के साथ दर्शकों को और भी ज्यादा मनोरंजन एवं हास्य देखने को मिलेगा। उसके लुभावने लुक और लटके-झटकों को देखकर परिवार में हर कोई उसका दीवाना बन गया है। घर के सभी पुरूषों का खुद पर काबू नहीं रह गया है और वे फूल कुमारी के आस-पास रहने का बहाना ढूंढते रहते हैं। उसकी कातिल अदाओं के जादू से कोई भी नहीं बच पाया है। अपनी खुशी का इजहार करते हुये रानी चटर्जी ने कहा, ‘‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी में फूल कुमारी की भूमिका निभाकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं पहली बार इस जोनर में काम कर रही हूं और मुझे लगता है कि डेब्यू करने के लिये यह शो मेरे लिये बिल्कुल सही है। शो में अब फूल कुमारी आ गई है और निश्चित रूप से यह दर्शकों के लिये एक ट्रीट की तरह है। मुझे पूरा भरोसा है कि उन्हें मेरा यह नया किरदार पसंद आयेगा और वे मुझे पहले की तरह ही अपना प्यार एवं सपोर्ट देते रहेंगे। मैं गुड़िया के परिवार के साथ घुलने-मिलने और सबका ध्यान आकर्षित करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। देखिये, फूल कुमारी की सेंसेशनल एंट्री!‘‘
留言