top of page

मतदान को मद्देनजर रखते हुए, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया द्वितीय प्रशिक्षण

संवाददाता जतन सिंह

इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन अधिकारियों सहित सभी मतदान कार्मिकों को मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।

महोबा: जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार की उपस्थिति में 1 दिसंबर को इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु होने वाले मतदान के लिए नियुक्त कार्मिकों, माइक्रो ऑब्जरवरों, कोविड हेल्प डेस्क के कार्मिकों, वीडियो ग्राफरों, सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों आदि को कलेक्ट्रेट सभागार में द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया।

ree

इस मौके पर मास्टर ट्रेनर डीआईओ एनआईसी योगेंद्र परिहार व डीआईओएस एसपी सिंह ने मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पीठासीन अधिकारियों सहित सभी मतदान कार्मिकों को मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। इस दौरान बताया गया कि 1 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक जिले में बनाये गए 6 बूथों पर 4480 मतदाता मतदान करेंगे।मतदान बैलट पेपर से कराया जाएगा, जिसमें मतदाता बैंगनी रंग के पेन से कैंडिडेट के सामने वरीयता अंकित करेंगे।प्रत्येक मतदाता को कम से कम प्रथम वरीयता अंकित करना अनिवार्य होगा।बैंगनी रंग का पेन पोलिंग बूथ पर उपलब्ध कराया जाएगा।प्रशिक्षण में सभी पीठासीन अधिकारियों को यह जानकारी दी गई कि मतपत्र के पीछे सुभिन्नक चिन्ह लगाना अनिवार्य होगा।जिले में मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी तहसीलें महोबा, कुलपहाड़, चरखारी नगरपालिका महोबा, नगर पंचायत कबरई एवं विकासखण्ड पनवाड़ी को मतदान केंद्र बनाया गया है।यह भी जानकारी दी गई कि मतदान करने हेतु सभी मतदाताओं को आधार, पैन, स्नातक उपाधि सहित अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र दिखाने होंगे।30 नवंबर को सभी पोलिंग पार्टियां पूरी तैयारियों के साथ अपने- अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होंगी।

इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित सभी कार्मिकों को आवश्यक दिशा- निर्देश देते हुए कहा कि प्रशिक्षण को गंभीरता से लें और मतदान को सकुशल सम्पन्न करायें।उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिक किसी भी प्रकार की चूक न करें, जिससे जनपद का नाम खराब हो।उन्होंने कोविड हेल्प डेस्क के लिए नियुक्त किये गए कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे मतदान केंद्र पर प्रत्येक मतदाता का टेम्प्रेचर और ऑक्सीजन लेवल चैक करेंगे और मास्क लगाकर न आने वाले मतदाताओं को मास्क उपलब्ध कराएंगे।वोट डालने के हैंड ग्लव्स भी उपलब्ध कराएंगे और बूथ पर सेनेटाइजेशन आदि कार्य सम्पन्न कराएंगे।चैकिंग के दौरान कोविड संदिग्ध पाए जाने की स्थिति में आइसोलेशन में रखेंगे और पूरी सावधानी के साथ अंत में मतदान कराएं।

प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरएस वर्मा, सीडीओ आरएस गौतम, ट्रेनिंग प्रभारी डीडी एजी जी राम, सूचना अधिकारी सतीश यादव सहित सभी मतदान कार्मिक व माइक्रो ऑब्ज़र्वर, सेक्टर व जोनल, मजिस्ट्रेट, कोविड हेल्प डेस्क कार्मिक, वीडियो ग्राफर आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियां


bottom of page