मृत्यु के 1.5 माह बाद मृतक के नाम पर हो गया बैनामा
- Kumar Nandan Pathak
- 12 अक्टू॰
- 2 मिनट पठन

राजस्व विभाग की मिलीभगत से भू माफियाओं ने पैतृक जमीन हड़पने का किया प्रयास

अंबेडकरनगर। जनपद अंबेडकरनगर में प्रशासनिक तंत्र और भूमाफियाओं की सांठगांठ का सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है ग्राम ओरंगनगर के पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री को भेजे गए प्रार्थना पत्र में खुलासा किया है कि उनकी पैतृक भूमि पर कुछ रसूखदार भू माफिया न केवल कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं बल्कि मृतक व्यक्ति के नाम पर फर्जी बैनामा तक करा चुके हैं। दरअसल मामला ग्राम ओरंगनगर की खाता संख्या 58 गाटा संख्या 310 क व ख रकबा 0.607 हेक्टेयर भूमि से जुड़ा है पीड़ित परिवार का आरोप है कि भूमाफिया अनिल वर्मा और सुनील वर्मा पुत्रगण सुरेशदत्त वर्मा निवासी 151/21 शास्त्रीनगर सुल्तानपुर ने कुछ भ्रष्ट लेखपालों और तहसीलदार की मिलीभगत से 24 जुलाई 2024 को फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिया जबकि जिस व्यक्ति के नाम से बैनामा किया गया अशोक कुमार वाधवा पुत्र आत्माराम वाधवा उनकी मृत्यु 2 जून 2024 को ही हो चुकी थी।

राजस्व की कलम चली, तो कब्र भी बोल उठी,
कागज़ों में ज़मीनें बिकीं, इंसानियत डोल उठी।
यानी मरने के डेढ़ महीने बाद भी सरकारी रिकॉर्ड में जिंदा बना दिया गया मृतक और उसी के नाम से पूरी जमीन बेच दी गई सवाल उठता है कि तहसील प्रशासन और रजिस्ट्री विभाग की आंखों पर आखिर किसका पर्दा पड़ा था किसकी मिलीभगत से मृतक को जीवित बताकर दस्तावेज पंजीकृत हुए। पीड़ित परिवार का कहना है कि जब उन्होंने आवाज उठाई तो राजस्व विभाग के कुछ कर्मचारी उन्हें ही धमकाने लगे और उल्टा मुकदमे में फंसाने की बात करने लगे परिवार ने कहा कि उनकी पुश्तैनी जमीन को हथियाने के पीछे एक सुनियोजित गैंग सक्रिय है जो विभागीय अधिकारियों की छत्रछाया में काम कर रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है क्षेत्र में भूमाफियाओं और रजिस्ट्री कार्यालयों की सांठगांठ के चलते कई परिवार अपनी पैतृक संपत्ति से हाथ धो चुके हैं लोग खुलेआम मृतकों और लापता व्यक्तियों के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और प्रशासन आंख मूंदे बैठा है।पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजस्व मंत्री से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की सीबीसीआईडी जांच कराई जाए तथा फर्जी बैनामा कराने वाले और सहयोग करने वाले अधिकारियों पर धारा 420 467 468 471 व 120बी आईपीसी के तहत सख्त कार्रवाई की जाए।








टिप्पणियां