top of page

लेखपाल काट रहा मलाई, किसान भाई कर रहे भरपाई, लेखपाल मानसिंह पर कौन करेगा कार्रवाई, डरते हैं अफसर!


*पिपरीस ग्राम सभा के किसानों ने भदोही उप जिलाधिकारी को क्षेत्रीय लेखपाल मानसिंह के घूसखोरी मामले में सौंप ज्ञापन*


*रिपोर्टर = केपीपीएन संवाददाता*


*भदोही।* उत्तर प्रदेश में जीरो टाॅलरेंस की बात जोर शोर की जा रही है, लेकिन कुछ विभागों के अफसर और कर्मचारी सरकार के दावे को पलीता लगाने में जुटे हुए हैं। जी हां बता दे कि ऐसा ही एक मामला भदोही जिले के अंतर्गत पिपरीस ग्राम सभा के रहने वाले किसानों ने वर्तमान में अपने क्षेत्रीय लेखपाल मानसिंह के खिलाफ बृहस्पतिवार को भदोही तहसील पर पहुंचकर उप जिलाअधिकारी से मिलकर किसानों ने अपने ही क्षेत्रीय लेखपाल मानसिंह के खुलेआम कर रहे घूसखोरी के मामले ज्ञापन सौंपा। वहीं भदोही जिले के अंतर्गत पिपरीस ग्राम सभा के किसानों ने कहा की राजस्व विभाग के लेखपाल मानसिंह घूसखोरी के मामले में अव्वल साबित हो रहे हैं। यहीं नहीं बता दें कि भदोही जिले के अंतर्गत पिपरीस ग्राम सभा के रहने वाले किसान भारत लाल दुबे पुत्र स्वर्गीय चिंतामणि दुबे व पन्नालाल विश्वकर्मा पुत्र बंशीलाल विश्वकर्मा व सुभाष दुबे पुत्र केशव प्रसाद दुबे ने भदोही तहसील में कार्य कर रहे अपने ही ग्राम सभा पिपरीस के क्षेत्रीय लेखपाल मानसिंह पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पिपरीस ग्रामसभा क्षेत्र के हल्का लेखपाल मानसिंह द्वारा किसानों का कोई भी कार्य करने से पहले लगभग हर काम का भारी भरकम रुपया किसानों से मांगा जाता है। किसानों ने यह भी बताया कि अगर कोई किसान के द्वारा अगर पैसा ना देने पर यह किसान को भारी भरकम परेशानियों का सामना को करना पड़ता है और साथ ही किसानों को हल्का लेखपाल मानसिंह की जी हजूरी करने के साथ रोजाना तहसील का चक्कर लगाना पड़ता है। यही नहीं बता दें कि पिपरीस ग्रामसभा के किसानों ने लेखपाल मानसिंह पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा की कोई भी काम बिना पैसे लिए लेखपाल मानसिंह के द्वारा कार्य नहीं किया जाता है। सबसे बड़ी बात तो यह हो गई की पिपरीस ग्रामसभा के किसान भारतलाल दुबे से दस हजार पांच सौ रुपया/ 10500.00 रुपया मेड़बन्दी की प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए लेखपाल मानसिंह के द्वारा लिया गया, जबकि भदोही तहसील के उप जिलाधिकारी के न्यायालय से दिनांक 02/09/24 को मेड़बन्दी की प्रक्रिया पूर्ण कराने का आदेश किया जा चुका था। उसके बावजूद भी हल्का लेखपाल मानसिंह के द्वारा किसान भारतलाल दुबे निवासी पिपरीस से पैसा वसूला गया। यही नहीं दूसरा मामला इसी भदोही के उसी पिपरीस ग्राम सभा से उबरते हुए जो दूसरे किसान भारत लाल विश्वकर्मा ने भी पिपरीस ग्राम सभा के हल्का लेखपाल मानसिंह के ऊपर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे भी जमीन पर विधिक पट्टे पर ही लेखपाल मानसिंह द्वारा दूसरे को पट्टासुधा भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं। जब हमारे द्वारा मना किया गया तब लेखपाल मानसिंह के द्वारा भारी मात्रा में धन की मांग किया गया। वहीं एक के बाद एक नए मामले उभरते हुए आ रहे हैं। भदोही तहसील अंतर्गत पिपरीस ग्राम सभा से तीसरा मामला भी उभरता हुआ आया जिसमें की पिपरीस ग्राम सभा के निवासी सुभाष दुबे अपने खतौनी के अंश निर्धारण को सही करने के लिए कई बार अपने क्षेत्र के हल्का लेखपाल मानसिंह से कहा तो वह कहने लगे की पैसे दे दो कर देंगे। यही नहीं पिपरीस ग्राम सभा के किसानों ने अपने क्षेत्रीय लेखपाल के बारे में बताया कि मानसिंह लगभग 3 साल से उक्त मौजा यानी की पिपरीस ग्राम सभा में बने हुए है। जिससे कई अवांछनीय एवं भू माफिया किस्म के लोगों से उनका संपर्क हो गया है। जिसके करण लेखपाल मानसिंह का किसी अन्य ग्राम सभा या फिर किसी अन्य तहसीलों में तबादला नहीं हो रहा है। यही नहीं पिपरीस ग्राम सभा के किसानों ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि लेखपाल मानसिंह की घूसखोरी से पूरा पिपरीस ग्रामसभा डरा हुआ है। वहीं बता दें की पिपरीस ग्रामसभा के किसानों ने भदोही उप जिलाअधिकारी से मिलकर पत्रक के माध्यम से लेखपाल मानसिंह की घूसखोरी का पूरा चिट्ठा खोलते हुए अपने ग्रामसभा पिपरीस से लेखपाल मानसिंह को हटाने का मांग किया है उसके साथ ही लेखपाल मानसिंह के खिलाफ जांच करा कर कार्रवाई की भी मांग की है। बता दें कि लेखपाल मानसिंह की करतूत पर शासन व प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल भी खड़ी कर देती है।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page